कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों का सम्मान रखा, ओबीसी की बैठक में बोले अजय कुमार लल्लू

वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 21 नवंबर।उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न मंडलों के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग) के प्रतिनिधियों की एक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद राजा राम पाल ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद रहे। बैठक का संचालन आनन्द वर्मा ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों का सम्मान रखा है और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पिछड़े वर्ग को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया गया है। आने वाले समय में प्रदेश में पिछड़ों को संगठन व सत्ता में भागीदारी दिलाई जाएगी। उन्होने वर्तमान सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से ही पिछड़ों को ठगने का काम किया है। उन्होने कहाकि देश व प्रदेश में बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य घटनाओं और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार तरह-तरह के हथकण्डे अपना रही है। उन्होने कहा कि पिछड़ा वर्ग भाजपा की कुत्सित चाल को समझ चुका है और वह अब इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लामबन्द हो रहा है। 
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व सांसद राजा राम पाल राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पिछड़ों और अतिपिछड़ों को जोड़कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया जायेगा जिसके तहत आगामी 26 दिसम्बर 19 से 13 जनवरी 20 तक प्रदेश में मंडलवार बैठकें, नुक्कड़ सभाएं करके पिछड़ों व अतिपिछड़ों को कांग्रेस संगठन से जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होने कहा कि पिछड़ों व अतिपिछड़ों के दम पर गैर कांग्रेसी सरकारों में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बने लेकिन पिछड़ों को देने के नाम पर सिर्फ खोखले आश्वासन ही मिले हैं। अब पिछड़ा वर्ग जाग चुका है और केन्द्र एवं उ0प्र0 की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हो रहा है। 
श्री पाल ने बताया कि मंडलों के दौर के कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर को कानपुर, 27 दिसम्बर को झांसी, 28 दिसम्बर को चित्रकूट, 29 दिसम्बर को इलाहाबाद, 30 दिसम्बर को वाराणसी, 31 दिसम्बर को मिर्जापुर, 02 जनवरी को आजमगढ़, 03 जनवरी को गोरखपुर, 04 जनवरी को बस्ती, 05 जनवरी केा फैजाबाद, 06 जनवरी को देवीपाटन, 07 जनवरी को लखनऊ, 08 जनवरी केा बरेली, 09 जनवरी को मुरादाबाद, 10 जनवरी को सहारनपुर, 11 जनवरी को मेरठ, 12 जनवरी को अलीगढ़ मण्डल एवं 13 जनवरी को आगरा मण्डल में सभाएं, बैठकें एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी।
    बैठक में विभूति प्रसाद निषाद पूर्व मंत्री, प्रभारी पिछड़ा वर्ग विभाग मनोज यादव, चै0 सत्यवीर सिंह, ऊषा मौर्य, देवमुनि राजभर, रामनरेश चैधरी, छोटेलाल चैरसिया, विशाल राजपूत, मो0 शाकिर हुसैन, जे0पी0 धनगर, श्रीमती सम्पत पाल, ओ0पी0 यादव, राममूर्ति पाल, अनिल कटियार, हीरालाल निषाद, के0डी0 सिंह, राजेश राजपूत, राजू कश्यप, एल0पी0 यादव, सुमित पाल, जगजीवन, रामाशीष, देवमणि, सियाराम पाल, भीष्म शंकर सोनी आदि पिछड़े वर्ग के नेताओं ने सम्बोधित किया।