इंडियन फायर सर्विस गेम में पुरस्कार वितरण एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के कर कमलों से हुआ


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 दिसंबर। आज द्वितीय इंडियन फायर सर्विस गेम में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के कर कमलों से हुआ। इस आयोजन में राकेश सिंह,अं मित्तल (सीएफओ, गाजीपुर) उपेंद्र राय एवं राजीव राय उपस्थित रहे। यह आयोजन लखनऊ में पीएसी ग्राउंड, महानगर में 20 दिसंबर 2019 से प्रारंभ हुआ है और 22 दिसंबर 2019 चलेगा।


      इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अमेरिका से आए फायर ऑफिसर मिस्टर डेन ने किया। गेस्ट ऑफ ऑनर स्विट्जरलैंड के फायर ऑफिसर थे। इस गेम में ट्रैक एंड फील्ड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, शतरंज, शूटिंग, तीरंदाजी बैडमिंटन, टेबल टेनिस आर्म रेसलिंग, ताइक्वांडो इत्यादि खेलकूद की प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इस गेम का आयोजन फायर सर्विस गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हो रहा है। इस गेम को कराने में यूपी पुलिस का अहम योगदान रहा है एवं भरपूर सहयोग भी दिया है।इसमें भारतवर्ष के सभी राज्यों से अग्निशमन सेवा में कार्य करने वाले एवं भारत सरकार के प्रतिष्ठान में काम करने वाले, पैरामिलिट्री एवं रक्षा सेवा इत्यादि के लोग शामिल हुए। फायर सर्विस गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पी के राव एवं सुभाष कुमार ने यह जानकारी दी।