10 गति नियंत्रक उपकरण विनिर्माताओं के प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित - धीरज साहू

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा   
लखनऊ 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने 10 गति नियंत्रक उपकरण  विनिर्माताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए इनको जारी प्राधिकार-पत्र को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्पीड गवर्नर डिवाइस इन विनिर्माताओं द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद अपने उपकरणों की सूचना को वाहन डाटा बेस से लिंक करने हेतु कोई अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने सभी परिवहन यानों के स्वामियों से अपील की है कि वे इन निनिर्माताओं से गति नियंत्रक उपकरण का क्रय न करें।
     परिवहन आयुक्त ने बताया है कि जिन दस गति नियंत्रक उपकरण विनिर्माताओं को प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किये गये है, वे क्रमशः जिप काउण्ट इलेक्ट्रानिक्स प्रा0लि0, अवन्तिका एल्कान प्रा0लि0, एडवानटेक फ्यूल सिस्टम प्रा0लि0, मर्सिडेज इंस्ट्ररूमेंशन, डेल्टा इण्डिया प्रा0लि0, आॅटोगेड इण्टरनेशनल प्रा0लि0, प्रोमार्क टेक्नोलाॅजिस प्रा0लि0, आर0डी0एम0 प्रा0लि0, ग्रीनवेज आॅटोमेटिव, अक्टिया इण्डिया प्रा0लि0 हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मोटर यान नियमावली, 1989 के नियम-118 के उप नियम (02) के अनुसार पंजीकृत परिवहन यानों में स्पीड गवर्नर डिवाईस लगाने हेतु इन विनिर्माताओं को प्राधिकार-पत्र निर्गत किया गया था।- रवि कुमार