साप्ताहिक बाजार बंदी घोषित होने के बाद भी बाजार खुलने पर प्रशासन सख्त
एस के सोनी 

सलोन रायबरेली। अधिकारियों की सख्ती का असर बुधवार को सलोन कस्बे में देखने को मिला। बुधवार को साप्ताहिक बाजार बंदी घोषित होने के बाद भी बाजार खुलने पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए नगर का बाजार बंद कराया। श्रम प्रवर्तन विभाग अधिकारी के नेतृत्व में बाजार पहुंची टीम ने दुकानें बंद कराई।गौरतलब है कि डीएम नेहा शर्मा ने सर्कुलर जारी कर जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतो के बाजारों की दुकानों को सप्ताहिक बंदी करने का आदेश दिया था।जिसके लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आदेश पालन की जिम्मेदारी दी गई थी।साप्ताहिक बंदी की घोषणा के बावजूद कुछ दुकानदार दुकान खोले बैठे थे। इस पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया।बुधवार की सुबह श्रम विभाग अधिकारी वेद प्रकाश त्रिपाठी सलोन बाजार पहुचे।इस दौरान नगर भ्रमण करते समय कुछ व्यापारी पकड़े गये।कार्यवाही के डर से बचने के लिए व्यापारियों ने गलती मानी।वही कस्बे के ज्यादातर प्रतिष्ठान अधिकारियों के निरीक्षण में बन्द पाये गये।अधिकारी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सप्ताह में एक दिन दुकान बंद रखने से किसी भी दुकानदार को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।इस बार चेतावनी देकर उन दुकानदारों को छोड़ा गया।जिन्होने डीएम के आदेश की अवेहलना करते बंदी के दिन भी प्रतिष्ठान खोल रखे थे।अगले बुधवार के निरीक्षण में दुकानें खुली पाई गई तो जुर्माना के साथ साथ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।