रामनवमी पर शोभायात्रा, बच्चों द्वारा राम-सीता, हनुमान सहित कई झाकियां ने मोहा मन










सलोन रायबरेली। जहां एक ओर देश में सांप्रदायिकता का माहौल बना रहता है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के बच्चो ने भी रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा में भारत माता और लक्ष्मण बनकर सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने का प्रयास किया। कस्बे के एक स्कूल में पढ़ने वाली मुस्लिम बच्ची शनोवर भारतमाता बनी तो वही मोहम्मद शमी ने लक्ष्मण का किरदार निभाकर धर्म के नाम पर विभेद पैदा करने वालो को करारा जवाब दिया। रामनवमी के अवसर पर नगर में शानिवर को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा में बच्चों द्वारा राम-सीता, हनुमान सहित कई झाकियां पेश की गयी।गणेशगंज बाजार से सैकड़ो राम भक्तो ने गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली।इसके बाद शोभा यात्रा का समापन जय श्री राम के उद्घघोष  के साथ  राजापुर कटेह आश्रम में हुआ।चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयकारे लगाये।कस्बे में बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद एवम हिन्दू युवा वाहनीं की ओर से रामनवमी के पावन पर्व पर गणेश गंज बाजार स्थित शिव मंदिर से रविवार की दोपहर  एक भव्य आकर्षक झांकी निकाली गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा में मुस्तैद दिखे। जुलूस गणेशगंज बाजार से होते हुए  सलोन कस्बा पहुँच कर भ्रमण किया।इस दौरान डीजे पर भक्ती गीतों के कैसेट बज रहे थे।जुलूस में भक्तजन जयश्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे।जुलुस में युवाओं ने केसरिया झंडे के साथ बाइक जुलूस भी निकाली।जुलूस की अगुवानी आरएसएस के राम सजीवन गौड़ कर रहे थे।वही रामनवमी के उपलक्ष्य में सलोन क्षेत्र में उत्सव सा माहौल रहा।घरों व मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर नया ध्वज लगाया।कस्बे के मनकामेश्वरी मंदिर में रामनवमी के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण और हवन पूजन किया गया।