फिर आई गड़बड़ी ईवीएम मशीनों में, बसपा ने लिखित शिकायत की चुनाव आयोग से
वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्र मंे कल हुये मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में फिर एक बार बीजेपी के पक्ष में आई गड़बड़ी को अति-गंभीर मुद्दा बताते हुये चुनाव आयोग से मंाग की है कि वह इन अनियमितताओं का पूरी गंभीरता से संज्ञान लेकर इसका जनसंतोष समाधान निकाले ताकि अगले चरणों में लोगों को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिले।

मायावती ने कहा कि कल पहले चरण के मतदान के दौरान जब वे दक्षिण भारत के चुनावी दौरे पर थीं तब उन्हें खबर मिली कि कल दिनांक 11.04.2019 को लोकसभा के प्रथम चरण के हुये चुनाव में उत्तर प्रदेश की पुलिस व प्रशासन द्वारा अपनी ताकत का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा अनेकों बूथों में ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई, जिसका नतीजा था कि बटन तो हाथी का दबाया जा रहा था पर वोट कमल (भाजपा) पर पड़ रहा था।

बहुजन समाज पार्टी की ओर से उक्त मामले को तत्काल मुख्य चुनाव आयुक्त, नइ्र्र दिल्ली तथा सभी सम्बन्धित लोगों के संज्ञान में लिखित एवं दूरभाष के द्वारा कल दिनांक 11.04.2019 को ही लाया गया था। ईवीएम में पाई गयी गड़बड़ी तो इतनी ज्यादा गम्भीर थी कि लगातार एक के बाद एक वोट अर्थात् कई वोट जो हाथी चुनाव चिन्ह पर डाले जा रहे थे वो कमल (भाजपा के चुनाव चिन्ह) पर पड़ रहे थे। इस तरह की एक घटना जो मीरापुर विधानसभा की कसौली बूथ नं 16, जो कि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र परन्तु जिला मुजफ्फरनगर मंे आता है, मंे भी हुई। इस घटना को देश के सभी मीडिया चैनलों ने भी दिखाया है। इस बूथ पर बी.एस.पी. के सम्बन्धित पोलिंग ऐजेन्ट ने अपना स्वयं का वोट हाथी के सामने वाले बटन को दबाकर डाला, तो वोट हाथी की जगह कमल पर पड़ा, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने फौरन सम्बन्धित बूथ के अधिकारियों से की। उसी समय वहां मौजूद कई अन्य वोटरों ने भी यही शिकायत की। उन्होने वोट तो हाथी में डाला था पर वो कमल को जा रहा था। बूथ में मौजूद सरकारी पर्यवेक्षकों से भी यह शिकायत की गई और उन्होंने यह माना की मशीन में गड़बड़ी है। लेकिन शिकायतों के बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई तब फिर बी.एस.पी. के ऐजेन्ट ने एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए व निडर होकर, वे मीडिया के सामने गये और अन्य लोगों के साथ अपनी बात रखते हुए ईवीएम में धांधली का खुलासा किया, जिसको कि मीडिया ने अपने चैनलों मंे भी दिखाया। इसी प्रकार मतदान के दौरान अनेकों जगहों पर पुलिस बल उपयोग करके खासतौर से दलित समाज के लोगों को पोलिंग बूथ पर पहुँचने से रोका गया। यहाँ तक कि लाठी, डंडांे के साथ-साथ हवाई फायरिंग का भी इस्तमेाल किया गया, इसको भी मीडिया ने दिखाया। इसकी सूचना मिलते ही फिर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर शिकायतें की गयी, परन्तु उसका तत्काल कोई असर नहीं पड़ा और मतदान प्रभावित हुआ।

अन्त में इन गम्भीर घटनाओं को होते देखकर फिर बी.एस.पी. की तरफ से सतीश चन्द्र मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव व सदस्य राज्यसभा द्वारा स्वयं दूरभाष से उमेश सिन्हा जी, डिप्टी इलक्ेशन कमिश्नर, नई दिल्ली तथा चन्द्र भूषण, डिप्टी इलक्ेशन कमिश्नर, उत्तर प्रदेश से बात करके शिकायत की तथा उन्हंे लिखित सूचना भी दी। इसके पश्चात् सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा उत्तर प्रदेश के डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह से भी स्वयं बात की और उनसे पुलिस बल द्वारा जगह-जगह पर लाठी, डन्डों और फायरिंग आदि का इस्तेमाल करके दलित समाज के लोगों को वोट न डालने देने और उनके बीच में जानबूझकर दहशत का माहौल पैदा करने की शिकायत की गई और उन्हे यह भी सूचित किया गया कि इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन को भी की जा रही है तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वो इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुये तुरन्त कार्रवाई करें, ताकि लोग अपना वोट निर्भय होकर डाल सकें अन्यथा यही समझा जायेगा कि ऐसा शासन व पुलिस द्वारा जानबूझकर किया जा रहा है।

उक्त दोनों ही कार्य में अर्थात् ईवीएम में धांधली तथा दलितों को पुलिस व प्रशासन के बल पर रोकना एक बहुत ही गम्भीर कृत्य एवं अपराध है और लोकतंत्र की हत्या करने वाला कार्य है और इस बात की आम चर्चा कई दिनों से चल रही थी कि उत्तर प्रदेश जहाँ भाजपा की सरकार है, वहाँ पुलिस और जिला प्रशासन को कहा गया है कि पूरे प्रदेश में जहाँ-जहाँ अनुसूचित जाति के लोग ज्यादा तादाद मंे रहते हैं वहाँ पुलिस बल लगाकर उनको वोट डालने

से रोका जाये और इस कार्य को अंजाम देने के लिये डी.जी.पी. कार्यालय को भी सक्रिय किया गया है। इस प्रकार उच्च स्तर के दबाव में आकर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करके वोट न डालने देना यह प्रजातंत्र का गला घोंट कर हत्या करने के ही बराबर है तथा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दलित समाज के लोगों को वोट डालने का बराबर का अधिकार दिया गया है उसे छीने जाने का आपराधिक प्रयास भी है।

इस पर अगर इलेक्शन कमीशन कोई सख्त व गम्भीर कदम तुरन्त नहीं उठाता है तो वतर्मान में चल रहे लोक सभा के आमचुनाव का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा और चंिूक बहुजन समाज पार्टी को इलेक्शन कमीशन पर पूरी आस्था व भरोसा है, इसलिये हम उम्मीद करते हैं कि वो इस पर जरूर जल्दी ही सख्त कदम उठायेगा। इसके साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी एक बार पुनः अपने सभी कार्यकर्ताओं, ऐजेन्टों, समर्थकों से यह अपील करती है कि आप निडर होकर अपना वोट डालते समय पूरी तरह से जागरूक एवं चैकन्ना रहें और बटन दबाते वक्त वहां बगल मंे ही रखे गये वीवीपैट मशीन पर यह जरूर देखें कि आपका वोट जिस चुनाव चिन्ह पर दबाया है उसी की बत्ती जल रही है और उसी निशान की पर्ची कटकर वीवीपैट के डब्बे में गिर रही है, और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप तुरन्त शोर मचाकर यहाँ चुनाव पर्यवेक्षक को बुलायें और उनसे शिकायत करंे और अगर आपकी शिकायत नहीं सुनी जाती है तो आप बाहर निकल कर मीडिया को भी बतायेंगे और इसकी लिखित शिकायत सभी को भेजें।