निरहुआ के बाद अमित जानी भी अखिलेश के खिलाफ कूदे मैदान में
लखनऊ/आजमगढ़ ।  ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आता जा रहा है, अखिलेश और मायावती के तमाम विरोधी चुनाव मैदान में कूद रहे हैं। जैसे ही यह चर्चा आई की आजमगढ़ से इस बार मुलायम सिंह की जगह पर उनके बेटे अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे, तुरंत भाजपा ने ट्रंप कार्ड चलते हुए किसी राजनीतिज्ञ को ना उतार कर अखिलेश के ही साथी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चुनाव में उतार दिया। यह सभी जानते हैं कि दिनेश लाल यादव कि पूर्वांचल में भोजपुरी समाज के कलाकार के रूप में एक अच्छी पहचान है, लेकिन अखिलेश के विरोधी यहीं पर नहीं रुके तुरंत उनके 1 साथी अमित जानी को भी आजमगढ़ से उनके खिलाफ उतारा जा रहा है। अमित जानी नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, पूर्व में यह भी अखिलेश यादव के साथ ही रहे हैं। इन्होंने चुनाव में उतरते ही अखिलेश यादव के ऊपर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया। 


अमित जानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हजारों करोड़ रुपए की रिश्वत ली है अखिलेश के आवास में दलितों और मुसलमानों की पिटाई होती थी अब देखना यह है कि आजमगढ़ की सीट का ऊंट किस करवट बैठता है।