मतदाताओं से चौकीदार और ठेकेदार दोनों को शिकस्त देने की अखिलेश की अपील


अजय कुमार वर्मा
इटावा। विगत दिवस सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जिला औरैया के मंडी का मैदान में 01ः15 बजे इटावा लोकसभा प्रत्याशी श्री कमलेश कठेरिया के पक्ष में और 02ः30 बजे कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के समर्थन में बिधूना तहसील के पास का ग्राउण्ड, बिधूना, जिला औरैया में चुनावी सभा को सम्बोधित किया।



अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को केन्द्र सरकार के 5 वर्ष और राज्य सरकार के 2 वर्ष के कुल मिलाकर 7 वर्ष के अपने काम काज का ब्यौरा देना पड़ेगा। सन् 2019 में होने वाले चुनावों से देश का भविष्य भी तय होगा। मतदान के पहले, दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हुई है। अब तीसरे चरण में भी गठबंधन जीतेगा। उन्होंने मतदाताओं से चैकीदार और ठोकेदार दोनों को शिकस्त देने की अपील की।