मायावती पर आदर्श चुनाव संहिता का खुले उल्लघन का आरोप लगाते हुए भाजपा ने शिकायत की
वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा

हाथरस 09 अप्रैल 2019। लखनऊ 09 अप्रैल 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती द्वारा मुस्लिमों को एकतरफा गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के खिलाफ चुनाव आयोग से जन प्रतिनिधित्व अधिनियम भारतीय दण्ड संहिता व आदर्श चुनाव संहिता का खुले उल्लघन का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर और प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर एमएलसी के नेतृत्व में मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले प्रतिनिधि मण्डल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन के माध्यम से चुनाव आयोग से सुश्री मायावती के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने और उनके भाषणों पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल में अखिलेश अवस्थी, प्रशान्त सिंह अटल, नितिन माथुर, प्रखर मिश्रा, आशीष शास्त्री आदि शामिल थे।