लूट के मसाला के 88 बोरा सहित 4 शातिर गिरफ्तार
अलीगढ- दिनांक 25.04.2019 को थाना चंदपा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर केवल गढ़ी चाचपुर मोड के पास चाचपुर तिराहे से पहले चंदपा की तरफ फार्म हाउस में बने कमरे से घेराबंदी कर 04 शातिर अभियुक्तों भरत उर्फ पिन्टू, अमित राघव, भीमसेन उर्फ वजा, प्रवीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट का माल 88 कट्टे(मसाला गोल्ड मोहर), लूट में प्रयुक्त एक मारूति कार, 02 तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए। 

    उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.04.2019 को आइशर केन्टर के चालक ताजुद्दीन को पान मसाला (गोल्ड मोहर) तम्बाकू को आगरा से लदवाकर हाथरस भेजा गया। नगला भुस तिराहे मीतई रोड पर एक सफेद गाड़ी द्वारा केन्टर को रोकर चालक को बन्धक बनाकर आइशर केन्टर को लदे माल सहित लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना चन्दपा पर मु0अ0सं0 50/2019 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त लूट की घटना को कारित करना एवं उक्त के अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 01.03.2019 को अतरौली पाली रोड से मोटर साइकिल सवार से 02 लाख रूपये लूट की घटना को भी कारित करना स्वीकार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चंदपा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।