लूट के माल सहित 50 हज़ार का इनामी आशिक अली गिरफ्तार
प्रयागराज। थाना मऊआईमा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हरखपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में पुरस्कार घोषित अपराधी आशिक अली उर्फ आसिफ अली उर्फ गुंलजार उर्फ शनि को गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य अपराधी फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।  घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 

    गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 01 लाख 75 हजार रू0 नगद, लूट की 01 मोटर साइकिल, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद हुए। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 09.04.2019 को मऊआईमा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से अपने साथियों के साथ 02 लाख रू0 लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना मऊआईम में मु0अ0सं0 146/2019 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उक्त लूट की घटना के 01 लाख 75 हजार रू0 बरामद हुए।  

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त आशिक अली उर्फ आसिफ अली उर्फ गुंलजार उर्फ शनि शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट के 09 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ के थाना मानधाता एवं प्रयागराज के थाना मऊआईमा के अभियोंगों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद प्रतापगढ़ व जनपद प्रयागराज से 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना मऊआईमा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।