लोक सभा समान्य निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारियो व मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण
 

 

-भली-भांति आत्मसात करने के दिये गये निर्देश, मतदान कार्मिक मतदान को निर्धारित समय से शुरू कराना सुनिश्चित करें: सीडीओ

 

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश दिये है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में नियुक्त पीठासीन व मतदान अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्टेªट आदि को निर्देश दिये है कि वह 6 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारियां पूरी रखे तथा मास्टर टेªनर द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को भली-भांति आत्मसात करें। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान कार्मिकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के 1951 के विभिन्न उपबंदों के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी भली भांति रखें। ईवीएम, वीवीपैट सीयू बीयू आदि को भली-भांति जाने व विभिन्न प्रपत्र तैयार करने के साथ ही पोलिंग पार्टिया मुख्यालय से रवाना होने पूर्व ईवीएम, वीवीपैट अन्य सामग्री की किट को आवश्यक तरीके से चेक कर ले और मतदान को सूचारू रूप से कराने के लिए निर्धारित तक सभी तैयारियां पूरी तरह से कर ले। जिससे 6 मई को मतदान सुबह ठीक 7 बजे से शुरू हो जाये। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि मतदान कक्ष में केवल निर्वाचन ड्यूटी से जुडे अधिकारी व प्रत्याशी के अधिकृत एक ही एजेन्ट रहेंगा। 

    फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम में चल रहे पीठासीन अधिकारियो मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, क्षेत्रीय ग्रामीण संस्थान के डा0 सुरेश सिंह मास्टर टेªनर ने कहा कि सभी मतदान कर्मिक प्रशिक्षण को भली-भांति समझे क्योकि उनकों लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराना में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ईवीएम, वीवीपैट आदि   क्रमांक भली-भांति देखकर मिलान कर लें। जिससे बूथ नंबर व अन्य जानकारियां दर्ज हो। मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को मतपत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारियों को डायरी भी तैयार करना होगा। 

    मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर संख्या अधिकारी, विद्यालय निरीक्षक आदि सहित लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन, मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण टिप्स दी।  ईवीएम, वीवीपैट से संबंधित तैयारियों के संबंध में बताया गया कि पेटी के अन्दर एक एड्रेस टैग रखा जायेगा जिसमें सभी आवश्यक सूचनायें दर्ज होगी। तथा एक पते वाला टैग ईवीएम, वीवीपैट के हेन्डल में बांधा जायेगा। साथ में ही निर्वाचन क्षेत्र का नाम मतदान केन्द्र की क्रम संख्या मतदान की तारीख, ईवीएम व    वीवीपैट की क्रम संख्या वाला पर्चा भी ईवीएम आगे व पीछे चिपकाया जायेगा जान ले। मतदान केन्द्र में आने वाले मतदाताओं की पहचान प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा निर्वाचक नामावली की कार्यकारी प्रति से उसका मिलान भी किया जायेगा। यह भी कहा गया कि 6 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा   सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित विभिन्न निर्देशों की भली-भांति अध्ययन कर ले।