करोड़ों की लागत से तैयार रैन बसेरे पर ताला, गृहमंत्री ने किया उद्घाटन फिर भी तपती धूप में झुलस रहे तीमारदार


लखनऊ।  केजीएमयू में राजधानी समेत दूर-दराज से लोग इलाज कराने आते हैं। यहां धूप, ठंड और बारिश से बचाव के लिए तीमारदारों के ठहरने के लिए रैन बसेरा का निर्माण कराया गया। करोड़ों की लागत से बने रैनबसेरा का उद्घाटन गृहमंत्री ने किया। बावजूद, लोग धूप में झुलसने को मजबूर हैं। कारण, इसके भवन के चैनल पर ताला लगा होना है।

केजीएमयू के शताब्दी भवन फेज-वन में रैन बसेरा का निर्माण कराया गया। इस पर साढ़े सात करोड़ से अधिक लागत आई। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 25 दिसंबर 2018 को उद्घाटन कर तीमारदारों को तोहफा दिया। मगर, मरीजों को इसकी सुविधा अभी तक नहीं मिल सकी। वह भीषण गर्मी व धूप में प्लास्टिक की शेड के नीचे ठहरने को मजूबर हैं। वहीं आंधी पानी में उन्हें और दुश्ववारियां झेलनी पड़ती है। 

रैन बसेरा का निर्माण निगम ने करवाया है। इसमें बेसमेंट के साथ -साथ दो और तल हैं। इसमें कुल 210 बेड हैं, जिसके प्रत्येक तल पर 70-70 बेड हैं। इसके अलावा सभी हॉल में दो शौचालय के साथ-साथ तमाम सुविधाएं हैं। मगर तीमारदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

करोड़ों रुपये खर्च कर संस्थान में मल्टीलेवल पार्किंग तैयार कराई गई। इसका भी उद्घाटन हो चुका है। अभी तक इसे वाहनों के लिए खोला नहीं गया। लिहाजा परिसर में जगह-जगह बेतरतीब गाडिय़ां खड़ी हो रही हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। रैन बसेरा का उद्घाटन को महीनों हो गए। वहीं केजीएमयू प्रशासन इसका कराया निर्धारित नहीं कर सका। साथ ही फर्नीचर का भी अभाव है। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार का कहना है कि रैन बसेरा का संचालन जल्द होगा। इसके किराए को लेकर मंथन किया जा रहा है। वहीं फर्नीचर की कमी भी दूर की जा रही है।