काँग्रेस की उम्मीदवार इस लोकतंत्र में भी जनता को प्रजा ही समझती है-रज्जू 






 






 


रायबरेली। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने  रायबरेली लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया।  इस अवसर पर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने राम सिंह यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया।  स्वागत से अभिभूत दिखे राम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा पूरी तन्मयता से चुनाव लडूंगा। श्री यादव ने कहा कि रायबरेली की जनता ने अब तक जिन पर विश्वास किया उन्होनें सिर्फ जनपदवासियों के विश्वास को ठेस पहुँचाया। भाजपा व काँग्रेस दोनों आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं और दोनों पार्टिया अपना जनाधार खो चुकी हैं।  ऐसे मौके पर सत्ता की चाभी सिर्फ शिवपाल के पास है।  

जिलाध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान ने कहा कि जहाँ तक सवाल रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का है तो यहाँ कि काँग्रेस की उम्मीदवार इस लोकतंत्र में भी जनता को प्रजा ही समझती हैं और उनके बीच में बैठना-उठना गवाँरा नहीं समझती तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के उम्मीदवार में स्थायित्व नहीं है, वह सुबह से शाम तक कितनें दलों की परिक्रमा करेंगे यह उन्हें स्वयं भी मालूम नहीं रहता।  श्री खान ने जनता से अपील किया कि राम सिंह यादव आपके बीच के उम्मीदवार हैं, आपके बीच में हमेशा सुख-दुख में खड़े रहे हैं, इनसे मिलने के लिए आपको किसी बिचैलिये की आवश्यकता नहीं पड़गी।  

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अवतार सिंह मोंगा, अशोक मिश्रा एडवोकेट, राजेश यादव, मो0 मेराज, राहुल यादव, इकरान खान, धर्मेन्द्र यादव, अमित कुमार गौतम, प्रतीक यादव पवन, अजमेर रहमान खान, शकील पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।