जनता को ठगने वाले नामदार की विदाई 6 मई को जनता करने जा रही .......स्मृति ईरानी


वेववार्ता/अजय कुमार वर्मा
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि राम का बनवास 14 वर्षों मे समाप्त हुआ था, लेकिन अमेठी का बनवास 55 वर्षों में खत्म होने जा रहा है। पिछले 55 वर्षों से अमेठी की जनता को ठगने वाले नामदार की विदाई जनता 6 मई को करने जा रही है। स्मृति ईरानी ने कहा कि नामदार अमेठी के लोगों का वोट लेकर संसद पहुचते रहे, सत्ता का सुख लिए लेकिन यहां के विकास के विषय में कभी नहीं सोचा।
ईरानी ने कहा कि अमेठी की जनता आजादी के 70 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है किसान के खेत तक सिचाई के लिए पानी भी नही पहुच सका है
स्मृति ईरानी ने नवरात्र के पहले दिन दुर्गन भवानी मंदिर, कालिकन धाम मंदिर ,बूढनमाई मंदिर मे पूजा अर्चना की।
कालिकन धाम में स्मृति ईरानी ने संत फक्कड़ बाबा से भी मुलाकात की और आर्शीबाद लिया फक्कड़ बाबा ने कहा कि आप मेहनत करे ईश्वर आपकी मदद करेगा ।
स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेता आशीष शुक्ला के घर गई, उनसे करीब 30 मिनट तक बातचीत की। क्षेत्र के आये सैकडो लोगो से भी स्मृति ईरानी ने मुलाकात की। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी एवं लोकसभा संयोजक राजेश अग्रहरी भी मौजूद थे।