एसटीएफ: भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा
मेरठ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई मेरठ को विश्वस्त सूत्रों एवं मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, जो पश्चिमी उ0प्र0 के जनपद मेरठ के अतिरिक्त सीमावर्ती जनपदों में ले जाकर सप्लाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 07.04.2019 को विश्वस्त सूत्रों एवं मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विजय ढबास पुत्र हुकम चन्द निवासी गोर्ड गांव थाना खरखौदा जनपद सोनीपत हरियाणा अपने महेन्द्र पिकप में अपने साथी के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई की जानी है। इस सूचना पर यकीन करते हुये व उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये एस0टी0एफ0 मेरठ फील्ड यूनिट द्वारा अपने मुखबिर को साथ लेकर थाना दौराला जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नंगली को जाने वाले रास्ते पर अपने आप को छिपाते हुये महेन्द्र पिकप वाहन का इंतजार करने लगी। दिल्ली-मुजफ्फरनगर हाईवे पर हरिद्वार की ओर से आते हुये महेन्द्रा पिकप गाड़ी को मुखबिर द्वारा इशारे करते हुये बताया कि यह वही गाड़ी है, जिसमें अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये एस0टी0एफ0 मेरठ यूनिट टीम द्वारा महेन्द्रा पिकप का पीछा किया और नंगली गेट थाना दौराला जनपद मेरठ पर महेन्द्र पिकप को रूकवाकर चैक किया गया तो गत्तें की पेटियों में उक्त अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब की तस्करी का अवैध धन्धा काफी समय से करते आ रहे हैं तथा उनके द्वारा अवैध शराब की तस्करी से काफी धन एकत्र किया है। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर उ0प्र0 के जनपदों में लाकर सप्लाई करते, जिसका प्रयोग लोकसभा चुनाव में किया जाना था। इस अवैध शराब को लेकर हम अपने ठिकाने पर पहुॅचते, कि उससे पहले ही आप लोगों ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना दौराला जनपद मेरठ पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।