गिरफ्तार अभियुक्त बहाउद्दीन उर्फ मिजबहाउद्दीन ने पूछताछ पर बताया कि वह सलीम, रूस्तम सोहराब गंैग के लिए काफी दिनों से काम करते हैं। इससे पूर्व दि0 06-06-2016 को सलीम, रूस्तम सोहराब द्वारा कराई गयी मो0 जैद की थाना बाजारखाला क्षेत्र में हुई हत्या के षड़यन्त्र में जेल जा चुका है, जिसके सम्बन्ध थाना बाजारखाला लखनऊ में मु0अ0सं0 159/2016 धारा 302/394/34/216ए/120बी भादवि पंजीकृत है। अभी पिछले महीने की 02 तारीख को मैं भी मीसम के साथ होटल क्लार्क अवध के पीछे अपने साथी आलमीन के साथ गया था जहां मीसम ने हारून व अली को धोखे से बुलाकर उनके रूपये छीन लिए और कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमका कर अपने घर में बन्द करके उनके कपड़े उतरवाकर उनके साथ गम्भीर रूप से मारपीट किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना में फरहान हाजिर अदालत होकर जेल चला गया है तथा मीसम, उमैर, और सुफियान फरार हैं। लगभग 01 माह पूर्व बहाउद्दीन ने सलीम को जेल के अन्दर यूनुस नि0 बिल्लौचपुरा का मोबाईल नम्बर देकर उसको धमकी दिलवाया था और उससे 2.25 लाख की वसूली की थी। रंगदारी से की गयी वसूली से प्राप्त धन से अभी 03 महीना पूर्व उसके गैंग के नीलमथा निवासी कय्यूम काना के माध्यम से 7.50 लाख रू0 मंे 2400 स्क्वायर फीट जमीन बहाउददीन ने अपने मौसेरे भाई अदनान के नाम से रजिस्ट्री करायी। लगभग 04 महीना पूर्व प्रापर्टी डीलर मुख्तार से भी 02 लाख रूपये वसूलकर सलीम को जेल में दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तो को थाना सण्डिला, जनपद हरादोई में मु0अ0सं0 230/2019 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 231/2019 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।