एबीवीपी ने जुलूस निकाल कर जनता को मतदान हेतु जागृत किया

 


अजय कुमार वर्मा


वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिगुल फूंक दिया है, चुनाव की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद - काशी महानगर तथा बीएचयू के कार्यकर्ताओ ने दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट सहित अन्य कई घाटों पर पत्रक वितरण तथा 2 घंटे तक जुलूस मार्च किया व लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान के लिए स्थाई निवासियों, दुकानदारों एवं पर्यटकों को अनुरोध किया। मुख्य अथिति के रूप में अखिल भारतीय राज्य विश्विद्यालय प्रमुख श्रीहरि बोरिकर तथा विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप (प्रान्त संगठन मंत्री, काशी प्रान्त) तथा अनेक शिक्षक और महानगर तथा बीएचयू के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रीहरि ने बताया कि भारत मे लोकतंत्र मजबूत करने के लिए देश के युवा व नागरिक संकल्प ले "nation first voting must". देश सर्वोपरि है इसलिए शत प्रतिशत मतदान यह देश की सुरक्षा की गारंटी है।
विशिष्ठ अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है । इसकी अपनी एक मर्यादा है , लोकतंत्र को सुरक्षित , संरक्षित और मजबूत बनाने के लिए देश के युवाओं को राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए और देशवाशियो को सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए ही आज विद्यार्थी परिषद ने इस कार्यक्रम के माध्यम से आवाहन किया।
कार्यक्रम में शिवम शाह, शुभम कुमार सेठ ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ), शुभम तिवारी, गौरव मालवीय, आशीष, दीपू जायसवाल, मनोज कुमार, आदित्य सेठ, अभय सिंह, अविनाश सिंह, सुमित, गौरव मालवीय, अरिहंत, महानगर उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी तथा ऊर्जस्वित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।