भारी जन समुदाय के बीच राहुल ने न्याय रथ -गरीबी परिवार 72000 को हरी झंडी देकर रवाना किया
 

 

 

 

 

 

 

 

अजय कुमार वर्मा

 आगरा। राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया एवं कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी राजबब्बर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की, जिससे फतेहपुर सीकरी लोकसभा की जनता की आवाज मजबूती के साथ लोकसभा में उठायी जा सके।


जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त सभी नेताओं ने न्याय रथ को गरीबी पर वार-72 हजार, हर गरीब परिवार को 72 हजार जैसे नारों के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी नेताओं ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘आज सभी माध्यमों से प्रधानमंत्री की पब्लिसिटी हो रही है, टी.वी., अखबार के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है, क्योंकि टी.वी. पर प्रत्येक 30 सेकेण्ड के लिए लाखों रूपये लगते हैं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रूपये देगी। उन्होने यह भी कहा कि इसके लिए मिडिल क्लास से कोई पैसा नहीं लेंगे, बल्कि अनिल अम्बानी और मेहुल चैकसी की जेब से पैसा निकालकर गरीबों की जेब में डालेंगे। चैकीदार गरीबों के घर के सामने नहीं बल्कि अनिल अम्बानी जैसे अमीरों के घर के सामने होते हैं। मोदी दो तरीके का हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं एक गरीबों का और दूसरा नीरव मोदी एवं विजय माल्या वाला हिन्दुस्तान। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में भाजपा की सरकार है लेकिन न तो उन्होने आलू किसानों के लिए कुछ किया और न ही कर्जमाफी का वादा निभाया। उन्होने कहा कि हम हर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ायेंगे। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा रही हैं जिससे जहां पर आलू की पैदावार ज्यादा होगी वहां पर चिप्स की फैक्ट्री, जहां पर टमाटर की पैदावार ज्यादा होगी वहां कैचप की फैक्ट्री होगी। किसान इन फैक्ट्रियों में सीधा अपना उत्पाद बेंच सकेंगे, कोई बिचैलिया नहीं होगा। उन्होने याद दिलाया कि सरकार के तीन प्रमुख वादे जिसमें बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार, किसानों की कर्जमाफी एवं प्रत्येक खाते में 15-15 लाख रूपये, किन्तु इनका क्या हुआ यह पब्लिक सब जानती है।’’ 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा के लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं अगर वे राष्ट्रवादी हैं तो देश के सारे शहीदों का सम्मान करना चाहिए, अगर वे राष्ट्रवादी हैं तो चुनाव के वक्त पाकिस्तान की नहीं हिन्दुस्तान की बात करनी चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा को हिन्दुस्तान के युवाओं, किसान और जवानों की बात करनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि वे उनके लिए क्या करने जा रहे हैं। महिलाओं को बतायें कि वे उनके लिए क्या करने जा रहे हैं। किसानों के लिए क्या योजनाएं बनायी हैं। उन्होने कहा कि ऐसा लगता है कि इस सरकार को न तो लोकतंत्र पर गर्व है, न ही हमारी जनता पर गर्व है, न हमारी संस्थाओं पर गर्व है। अगर वे राष्ट्रवादी हैं तो उन्हें सभी संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए जिसके कारण उन्हें सत्ता मिली है, अगर यह असली राष्ट्रवादी होते तो सत्य का मार्ग पकड़ते।