बाबू सिंह के करीबी खनन माफिया मोहम्मद इकबाल के खिलाफ ईडी का पीएमएलए के तहत मामला दर्ज

अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। बसपा के पूर्व एमएलसी व सहारनपुर के खनन माफिया मोहम्मद इकबाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मोहम्मद इकबाल पर 100 से ज्यादा शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों की ब्लैक मनी इधर से उधर करने का आरोप है। सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन विंग द्वारा मो. इकबाल के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट को आधार बनाकर ईडी ने यह केस दर्ज किया है। ईडी इकबाल के खिलाफ एक अन्य मामले की भी जांच कर रही है। इकबाल एनआरएचएम घोटाले के आरोपित और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का करीबी रहा है।
बाबू सिंह कुशवाहा की जांच के दौरान ही मोहम्मद इकबाल भी ईडी के निशाने पर आया था। ईडी के अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी इकबाल के बारे में पड़ताल कर रही हैं। सेव इंडिया ग्रुप नामक संस्था ने इकबाल के खिलाफ सभी एजेंसियों में शिकायत की है और उससे जुड़े तमाम साक्ष्य भी दिए थे।