अपने ही घर में पार्टी प्रत्याशी रवि के नामांकन में नहीं पहुंचे योगी, क्या रवि योगी की पसन्द नहीं ?

-कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचा नामांकन में,  क्या रवि बलि का बकरा बन रहे

- गोरखपुर की सर जमीन पर आखिर रवि किस नेता की पसंद है ? 

 

अजय कुमार वर्मा

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीद जताई जा रही थी कि चूंकि गोरखपुर योगी का गढ़ माना जाता है और रवि किशन योगी का आशिर्वाद लेकर चुनाव में अतरे थे । लेकिन रवि किशन के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न पहुंचने पर कुछ ओर भी कयास लगाए जा रहे हैंए हांलाकि बहाना यी बनाया जा रहा है कि योगी चुनावी दौरे में व्यस्थता के कारण वहां नहीं पहुंच सके। इसके अलावा बांसगांव संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी कमलेश पासवान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा के दोनों प्रत्याशी एमपी इंटर कॉलेज में जनसभा किया। उन्‍होंने कहा कि देश में योगी और मोदी की लहर चल रही है। इसके पहले कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई थी। गोरखपुर सदर के रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी के विजेंद्र पांडियन और बांसगांव के रिटर्निंग ऑफिसर जीडीए वीसी अमित सिंह बंसल रहे। नामांकन पत्र लेने वाले भी कलेक्ट्रेट परिसर में आते रहे।