आइपीएल : अमित मिश्रा ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय गेंदबाज बने
नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 आइपीएल के 34वें मुकाबले में दिल्ली की टीम को बेशक मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच के दौरान दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा ने एक कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली। अमित ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी भी काफी अच्छी की और 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अमित ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में क्लीन बोल्ड किया था।

 

रोहित शर्मा आइपीएल में अमित मिश्रा के 150वें शिकार थे। इस विकेट के साथ अमित ने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करवा दिया। आइपीएल के इतिहास में अमित मिश्रा 150वां विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने साथ ही इस लीग में ये कमाल करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने। आइपीएल में अमित से पहले ये कमाल श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा कर चुके हैं। 

 

अमित मिश्रा ने आइपीएल में अपने 140वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस लीग में अब तक 140 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 150 विकेट हैं। आइपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट रहा है। उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट और तीन बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं। इस लीग में उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वर्ष 2015 में किया था। आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं जिनके नाम पर 115 मैचों में 160 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा हैं जबकि तीसरे स्थान पर कोलकाता के पीयूष चावला हैं जिन्होंने 152 मैचों में 146 विकेट लिए हैं।  चौथे पायदान पर 126 मैच में 143 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो और पांचवें पायदान पर 153 मैच में 141 विकेट के साथ हरभजन सिंह हैं।

 

आइपीएल में अब तक अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 90 विकेट दिल्ली के लिए, 32 विकेट डेक्कन चार्जर्स के लिए और 20 विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हासिल किए हैं। उन्होंने इन तीनों टीमों के लिए हैट्रिक विकेट भी लिए हैं।