2 करोड़ के मोबाइल के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

वेबवार्ता/अमित वर्मा


लखनऊ। हजरतगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 03 शातिर अभियुक्तों धारा सिंह, राजकुमार मीना उर्फ राहुल मीना, प्रहलाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1,83,800 रूपये कीमती दो सीलपैक एप्पल आई फोन, 19 मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के, 3300 रूपये नकद, एक स्कार्पियो गाड़ी आदि बरामद हुए।
पूछतांछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह के सदस्य एमाजोन कम्पनी की बेबसाइट पर आनलाइन सेलर बना जाता था फिर गिरोह के लोगों द्वारा एमाजोन कम्पनी के गिफ्ट कार्ड आनलाइन प्राप्त कर लिया जाता था। फिर उन कार्ड के अन्दर मौजूद धनराशि को स्कै्रच करके एमाजोन-पे के आनलाइन वालेट में एकत्र कर लिया जाता था तथा उन कार्डो के ऊपर पुनः वैसा ही मिलता जुलता स्क्रैच वाला टेप चिपका कर कम्पनी को वापस कर दिया जाता था।यह काम गिरोह के सदस्यों द्वारा दिल्ली, जयपुर, लखनऊ तथा अन्य महानगरों में स्कार्पियों वाहन से जाकर किया जाता है। पहले गिरोह के सदस्य उस महानगर का एक लोकल पता चिन्हित कर फर्जी नाम से बुकिंग करते हैं। उसके लिए गिरोह के सदस्य फर्जी एक्टिवेटिड़ सिम व फर्जी ई-मेल आईडी का उपयोग करते हैं एवं एक जनपद में 10-15 लाख की बुकिंग करके निकल जाते हैं और जयपुर में जाकर मोबाईल की दुकानों पर कम दमों पर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लगभग 02 करोड़ रूपये की घोखाधडी करना स्वीकार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना हजरतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।