उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्माष्टमी को भी लगाया जनता दर्शन


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 30 अगस्त। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर प्रदेश के कोने कोने से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। 

 

     उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिये। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं व पुरूषो सहित सैकडो़ लोग रहे। आवास पर आये मरीजों के ईलाज हेतु उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।