खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के उद्योगपतियों ने 15182.54 करोड़ के 285 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये - केशव मौर्या


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 29 जुलाई। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व और कुशल दिशा-निर्देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है और इस क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं। वर्तमान सरकार के गठन से अब तक अरबों रूपये का पूंजी निवेश इस क्षेत्र में प्राप्त हुआ है।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी-2018 में आयोजित उ0प्र0 इन्वेटर्स समिति-2018 में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के उद्योगपतियों द्वारा धनराशि रू0 15182.54 करोड़ के 285 एम0ओ0यू0 निजी क्षेत्र द्वारा हस्ताक्षरित किये गये, जिसके सापेक्ष अब तक धनराशि रू0 8095 करोड़ के एम0ओ0यू0 क्रियान्वित हो चुके हैं और इसमें से प्रदेश में 164 उद्यम व्यवसायिक उत्पादन में आ चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये भरसक प्रयासों से प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा प्रदेश में निजी क्षेत्र की 48 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है और उन्होने भी कार्य प्रारम्भ कर दिया है, जिसमें रू0 1116.08 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।