स्वर्ण व्यवसाई से तमंचा सटाकर 80 लाख रुपये की लूट, सीसीटीवी से हुआ खुलाशा

- 90 लाख का सोना लूटने पर भड़के सराफा व्यवसायी दुकान बंद कर सड़क पर उतरे, हाईवे पर लगाया जाम

- राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने घटना कि कड़े शब्दों में घोर निंदा की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिलाल वर्मा ने पुलिस महानिदेशक व मुख्यमंत्री से अपील की है की अति शीघ्र घटना का खुलाशा हो साथ ही माल की बरामदगी के साथ लुटेरे सलाखों के पीछे हों।  

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/पवन कुमार सोनी

प्रतापगढ़ 07 जनवरी। योगीराज में प्रतापगढ़ में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूँ तो पूरे प्रदेश में लूटेरों ने सराफा व्यवसायियों को निशाना बना रखा है। आये दिन सराफा व्यवसायी लुट रहा है। आज फिर प्रतापगढ़ के मुख्य बाजार श्याम बिहारी गली से 90 लाख का सोना लूटकर पांच बदमाश फरार हो गए। इसकी जानकारी होते ही सराफा व्यवसायी आक्रोशित हो गए। आभूषण कारोबारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगा दिया। शाम को पहुंचे आईजी केपी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।  

       देखने वाली बात यह है कि उ0प्र0 के प्रतापगढ़ जनपद में कोतवाली से महज़ 500 मीटर व मकन्द्ररूगंज चौकी से महज 100 मीटर और शहर कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूरी पर बाइक सवार अज्ञात नकाबपोशों ने भरे बाजार दिनदहाड़े लूट करके योगीराज को धता बताकर पुलिस को खुली चुनौती दी।

        ज्ञात हो कि प्रतापगढ़ में गुरुवार को बाइक सवार अज्ञात नकाबपोशों ने नगर कोतवाली इलाके में सुबह सुबह शिवा ज्वेलर्स उर्फ ननका भइया श्याम बिहारी गली की दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश तमंचे की नोक पर दुकान में घुसकर लगभग डेढ़ किलो सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। 

        बताया जाता है कि लुटेरे बाइक पर सवार हो कर आये थे और लगभग 90 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना से सर्राफा व्यवसायियों में भय व आतंक व्याप्त हो गया है।