वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बुलन्दशहर/ दिनांक 14.11.2020 को थाना सिकन्द्राबाद व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नार्मल स्कूल के पास से शातिर अभियुक्त मुशर्रफ हुसैन उर्फ मासूम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 लाख 50 हजार रू0 कीमत चोरी के 12 कुन्तल विद्युत तार बरामद हुये। इस संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुशर्रफ हुसैन उर्फ मासूम नि0 सोती थाना चांदचैक जनपद मालदा टाउन पश्चिम बंगाल। हालपता- शाहीन बाग जामियानगर पार्ट-2 नई दिल्ली।
क्राइम : लाखों के चोरी के विद्युत तार बरामद