क्राइम : चोरी की घटना का अनावरण, चाॅदी के जेवर सहित 5 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बिजनौर/ दिनांक 17.11.2020 को थाना चांदपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर प्राईमरी स्कूल बेरखेड़ा के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 
       उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.11.2020 को अज्ञात बदमाशो द्वारा ग्राम जलीलपुर में स्थित ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना चांदपुर पर मु0अ0स0 641/2020 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तों से बरामद माल उक्त चोरी की घटना से संबंधित है। इस संबंध में थाना चांदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-परमसिंह निवासी ग्राम गन्धौर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर
2-नरेन्द्र उर्फ बन्टी निवासी ग्राम मनौटा थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर।
3-विपिन निवासी ग्राम गन्धौर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर।
4-अनित निवासी ग्राम रायपुर खादर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।
5-आकाश निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।
 बरामदगी
1-चोरी के 10 जोड़ी चांदी के पाजेब, 25 अंगूठी, 14 घड़ी।
2-10 हजार रूपये  नगद।
2- 03 अवैध तमंचा, 06 जीवित कारतूस, 03 खोखा कारतूस आदि।