वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 नवंबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह महिला सुरक्षा, बलात्कार, हत्या, अपराध की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुई है, उसका मिशन महिला शक्ति किस ग्रह पर चल रहा है किसी को पता नही है। आज भदोही में 6 वर्षीय बालिका की गला रेतकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी। उन्होने आए दिन मासूम बच्चियों के साथ होने वाले बलात्कार की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होने कहा कि आम जनमानस के लिये यह सरकार पूरी तरह नकारी और उसके मुखिया योगी आदित्यनाथ नाकाम साबित हो चुके है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री लल्लू ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस्ती में दलित बच्ची का अपहरण, बलात्कार के बाद हत्या की घटना दुःखद है उससे अधिक दुःख इस बात का है कि बेटी के अपहरण के बाद 4 दिन तक परिवारीजन पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे और पुलिस घटना की अनसुनी करती रही जिसके फलस्वरूप अपराधियो ने एक बेटी के साथ दरिंदगी पूर्ण कृत्य कर उसे दुनिया से अलविदा कर दिया, गोंडा में छेड़खानी की घिनौनी घटना व पुलिस द्वारा रपट न दर्ज करने के कारण से तंग बेटी ने अपनी जीवनलीला आत्महत्या कर समाप्त कर ली। शाहजहांपुर में मासूम बेटी के साथ बलात्कार हो जाता है योगी जी की पुलिस कुछ नही कर पाती। अपराध का सिलसिला यहीं नही थमा बल्कि बुलंदशहर में पहले ही छेड़छाड़ से तंग आकर एक बेटी ने जहर खाकर जान दे दी थी अपराधियों ने बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले उसके भाई की घर का दरवाजा खुलवाकर गोली मारकर हत्या कर दी, प्रदेश में चारो तरफ अपराधियो का आतंक व्याप्त है। दुरुस्त कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाले योगी जी बतायंे की यहां अपराध बलात्कार फिर क्यों और कैसे हो रहे? जब उनकी नजरो में कानून व्यवस्था दुरुस्त चाकचैबंद है तो क्या यह घटनाएं किसी अन्य ग्रह पर हो रही है? उंन्होने घटनाओं को गम्भीरता से लेने व बलात्कार व हत्या के दोषियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और पीड़िताओं के साथ शीघ्र न्याय की मांग करते हुए घटनाओं के लिये सीधे योगी शासन को कटघरे में खड़ा करते हुए तत्काल इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह भयमुक्त होकर बेलगाम हो गये हैं बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा ताक पर है मासूम बच्चियां किस तरह असहनीय दर्दनाक पीड़ा का दंश बर्दास्त करते हुए दरिंदगी का शिकार होकर आत्महत्या के लिये विवश है और बलात्कारी मासूम बेटियों की हत्या से भी परहेज नही कर रहे है। उन्होने कहा कि अगर योगी सरकार ने हाथरस की घटना से सबक लिया होता तो ये घटनाएं न घटतीं। उन्होने कहा कि अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार से सहानुभूति दिखाने से योगी सरकार का निकम्मापन नहीं छिपेगा।
श्री लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि रंगीन सपने बेचने और सत्ता को मनोरंजन समझने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शासनकाल में अपराधी बलात्कारी बेखौफ होकर घटनाओं को कारित करते है पुलिस अपराधियो को संरक्षण और पीड़िताओं व उनके परिवार के उत्पीड़न में लगी रहती है जिस कारण महिलाओं बेटियों की सुरक्षा खतरे के निशान को पार चुकी है,भाजपा के योगी राज में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है।
श्री लल्लू ने कहा कि हाल फिलहाल न केवल शाहजहांपुर, गोण्डा और बस्ती से रेप की दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आयी हैं आए दिन प्रदेश के कोने-कोने में रेप की घटनाएं हो रही हैं ऐसा प्रतीत होता है कि उ0प्र0 ‘‘रेप प्रदेश’’ बन चुका है। बस्ती, गोण्डा और शाहजहांपुर में मासूमों के साथ दीपावली के पवित्र त्यौहार के दौरान हुई घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। योगी सरकार के लिए ये घटनाएं शर्मनाक हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर मिशन शक्ति की शुरूआत के साथ बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार के राज में बेटियों और महिलाओं पर होने वाले अपराधों में बाढ़ आयी हुई है, प्रदेश सरकार के मंत्री और मुखिया पीड़िता के बजाए आरोपियों के पक्ष में खडे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं जिससे रेप के आरोपियों के हौसले बुलन्द हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह असफल होने के बावजूद भी अपनी पीठ थपथपा कर लोगो को भृमित करने का प्रयास करती रहती है जबकि सच्चाइ यह है कि कानून का राज समाप्त होकर शासन के संरक्षण में बेखौफ अपराधियो के अपराध से प्रदेश थर्राया हुआ है।
कांग्रेस ने सरकार के मिशन महिला शक्ति पर बोला हमला, महिला सुरक्षा में पूरी तरह विफल