वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अगस्त। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद मिर्जापुर के अहरौरा बांध के आधुनिकीकरण की परियोजना के अवशेष कार्यों पर व्यय करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित 333.44 लाख रुपये के सापेक्ष 166.72 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई श्री मुस्ताक अहमद की ओर से 14 अगस्त, 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि अवमुक्त धनराशि को व्यय करते हुए वित्तीय अनुशासन एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
इसी प्रकार जनपद मिर्जापुर के अन्तर्गत आनेवाली बकहर मड़िहान पोषक नहर के पुनरोद्धार के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि 444.59 लाख रुपये के सापेक्ष 222.30 लाख रुपये की धनराशि परियोजना के अवशेष कार्यों के लिए अवमुक्त की गई है। इस संबंध में भी विशेष सचिव सिंचाई श्री मुस्ताक अहमद द्वारा शासनादेश जारी करते हुए गुणवत्ता एवं वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।- केवल
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अहरौरा बांध के आधुनिकीकरण हेतु 166.72 लाख अवमुक्त