प्रिय मित्र अमर सिंह के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं- शिवपाल यादव


- अमर सिंह का जाना मेरी निजी क्षति है- शिवपाल यादव
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 1 अगस्त। पूर्व मंत्री व जसवन्तनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर अमर सिंह के निधन को अपनी निजी क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि 'प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
श्रद्धांजलि...'
     शिवपाल यादव ने कहा कि दलगत राजनीति में होने वाले मनमुटाव के इतर सार्वजनिक जीवन के दौरान अमर सिंह की सभी दलों में मित्रता थी। वे स्वभाव से विनोदी थे और हमेशा ऊर्जावान रहते थे। 
उन्होंने अपने किरदार से भारतीय राजनीति को दिलचस्प और गुणवत्तापूर्ण बनाया।