प्रातः 9 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर किया जायेगा ध्वजारोहण: शुभ्रा सक्सेना


- सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाईजर के साथ मनाया जायेगा स्वतन्त्रता दिवस: डीएम


- कोरोना से बचना है आसान, बातो का रखे ध्यान लगाये कार्यालयों में पोस्टर: एडीएम


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एसके सोनी/अजय प्रताप
रायबरेली 14 अगस्त। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त-2020 को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए स्वतंत्रता दिवस को परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्व.तंत्रता दिवस कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़-भाड़ न की जाये। 15 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाये। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाँ बाँधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर व प्रोटोकाल के अनुरूप ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारियां दुरूस्त रहें। बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने बैठक करते हुए निर्देश कि सरकारी भवनों व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक भवनों एवं मूर्तियों को प्रकाश मान 15 की रात्रि तक किया जाना है। स्वतंत्रता दिवस को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत रखते हुए हेल्पडेस को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये।