- शहर के मुख्य मार्गों में भरा पानी, आने जाने वाले राहगीरों को उठानी पड़ी दिक्कत
वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एसके सोनी
रायबरेली 12 अगस्त। जनपद में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है वही नगरपालिका की साफ सफाई व्यवस्था की भी पोल खुलती नजर आई यह कोई नई बात नहीं इससे पहले भी जलभराव की खबरें प्रकाशित की गई फिर भी नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा अब उच्चाधिकारियों के सरकारी आवासों के अधिकारियों को भी भुगतना पड़ रहा है 2 दिन की बारिश का पानी अधिकारियों के बंगलों में घुस गया है जिला जज का आवास हो या अन्य सरकारी आवास, पानी निकासी ना होने से लबालब हो चुके हैं। यही नहीं शहर के बीच के मुख्य मार्ग का अस्पताल चौराहा हो या कई ऐसे वार्ड है जहां तेज बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उसके बावजूद भी नगरपालिका अभी तक जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कर सका। बात की जाए अगर इस बारिश की तो ग्रामीण क्षेत्रों में कम बारिश देखने को मिली वहीं शहर क्षेत्र में 2 दिन से रुक रुक कर जोरदार बारिश जारी है बारिश के बाद चलते जन्माष्टमी का भी त्यौहार फीका रहा।
नगर पालिका की लापरवाही! सरकारी अधिकारियों के आवास भी बारिस से लबालब