चाइना के खिलाफ आज से "अगस्त क्रांति शुरू,हर भारतीय को जोड़ेंगे इस अभियान से"- संदीप बंसल


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 9 अगस्त। लखनऊ आज अपने परिवार के सदस्यों एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी एवं महामंत्री और मीडिया सह प्रभारी कन्हैया लाल मौर्य कार्यालय प्रभारी आसिफ हसन के साथ "चाइना कंपनियों भारत छोड़ो, भारतीयों चाइना उत्पाद छोड़ो" अभियान प्रारंभ किया गया।
    अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने सब से अपील की है, किसी भी जाति किसी भी धर्म के हैं, इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं, वकील हैं या समाज के किसी भी कार्य से जुड़े हैं, चाइना के उत्पादों का इस्तेमाल बंद करें और चाइना को मुंहतोड़ जवाब देने में एक देशभक्त की भूमिका का निर्वहन करें।
    संदीप बंसल ने कहा कि आज समय आ गया है, हम लोग कल के लिए, वह कल बने और उसके लिए सबसे जरूरी स्वदेशी व्यापार और उद्योग को आगे बढ़ाना होगा। और वह तभी संभव हो सकता है जब चाइना का प्रभाव हिंदुस्तान से समाप्त हो। इसको समाप्त करने में हर देशवासी की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए आज से प्रारंभ इस अगस्त क्रांति को एक मुहिम के रूप में आगे भी चलाया जाएगा एवं लॉकडाउन समाप्त होने के बाद हर बाजार में हर चौराहे पर चाइनीस कंपनियों का विरोध किया जाएगा। साथ ही चायनीस उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा।