अमर सिंह के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुयी है - राष्ट्रीय लोकदल


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 1 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता अमर सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुःख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुयी है। 
    राष्ट्रीय महासचिव शिवकरण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव ओमकार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी सहित तमाम रालोद नेताओ ने भी शोक प्रकट किया।