वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एसके सोनी
रायबरेली 27 जुलाई। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह 26 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे वह कार से अपनी ननिहाल बरी गांव से लौट रहे थे। उनका आरोप है कि लालगंज-दुकनहा रोड़ के निकट पहले से घात लगाए बैठे मेरूई गांव निवासी सिद्धार्थ सिंह व गौरव सिंह ने चलती कार पर लाठी से हमला कर दिया। सिद्धार्थ ने फायरिंग भी की। वह किसी प्रकार कार भगाकर बृजेंद्र नगर पहुंचे। मामले की सूचना पर पीआरवी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सीओ इंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की फायरिंग की बात गलत है। हमला हुआ था, शिकायती पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा