वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 जुलाई। जैसे जैसे कोरोना वाइरस शहर में जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है, उसी तेजी के साथ पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत भी सुरक्षा उपायों को अपनाने में तत्परता दिखा रहे है कि जिससे पुलिस कर्मी दुगने उत्साह से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे सकें।
आज दिनांक 9 जुलाई 2020 को यातायात पुलिस लाइन सदर में शार्प एनजीओ और एचसीएल के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 400 यातायात पुलिस कर्मचारियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया l इस स्वच्छता किट में 3-3 मास्क ग्लब्स व दो-दो बड़ी सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए महिला कर्मचारियों को उक्त किट में सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराया गया l
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात पुलिस कर्मचारियों को COVID 19 में ड्यूटी के दौरान स्वच्छता किट के उपयोग से कोरोना से सुरक्षा व बीमारी को फैलने से रोकने के लिए किट का वितरण किया गया है l महिला थाने की प्रभारी श्रीमती रंजना सचान को भी 50 स्वच्छता किट महिला कर्मचारियों के प्रयोग हेतु उपलब्ध कराई गई हैं l उक्त अवसर पर शार्प एनजीओ की ओर से जुबेर आलम, राज्य प्रोजेक्ट समन्वय अधिकारी और यशवंत सिंह प्रोजेक्ट समन्वय अधिकारी मौजूद रहे l