उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के दो कर्मचारी निलंबित 

वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 3 जुलाई। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा द्वारा
संज्ञान लेने के उपरान्त अपर मुख्य सचिव सहकारिता एम0वी0एस0 रामीरेड्डी, द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम श्रीकान्त गोस्वामी द्वारा तत्काल प्रभाव से गठित कमेटी द्वारा जाँच कराते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये दो कर्मचारियों यथा आशाराम, वरिष्ठ भण्डार अधीक्षक एवं चन्द्र भूषण, भण्डार अधीक्षक को निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
           ज्ञातव्य हो कि जनपद बहराइच स्थित भण्डारण निगम के राज्य भण्डारणगृह बसन्तपुर केन्द्र पर दिनांक 29.06.2020 की रात्रि को केन्द्र पर दो ट्रक, सं0-यू0पी0-40 टी-1029 व यू0पी0-40 टी-0815 में 606 बोरी चावल बिना किसी अनुमति के लादे जाने एवं बाहर निकाले जाने के प्रयास सम्बन्धी शिकायती प्रकरण प्रकाश में आने पर उक्त कार्यवाही की गई।- सतीश चन्द्र भारती