सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपील किया कि सरकार की गाइडलाइन और  प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 28 जुलाई। प्रदेश में कोरोना महामारी के व्यापक रूप से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बकरीद के मद्देनज़र मुस्लिम समाज से एक अपील जारी की है।  
मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने कहा कि ईदुल अजहा का त्यौहार देश में 1 अगस्त को मनाया जाएगा और 3 अगस्त तक कुर्बानी दी जाएगी। मुस्लिम इस दिन नमाज के बाद कुर्बानी अदा करते हैं। मुस्लिम समाज इस कोरोना महामारी में सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं और जो प्रोटोकॉल बताए गए हैं पूरा पालन करें। अपनी तरफ से वाजिब कुर्बानी करें, लेकिन 1 से ज्यादा लोग कुर्बानी करने से बचें। नफली कुर्बानी करने के बजाए उसका पैसा गरीबों में बांटे। रेड जोन में रहने वाले अपना पैसा दूसरी जगह पर भेजकर कुर्बानी कराएं। कुर्बानी करने वाला नया माल, नया हैंड ग्लव्स प्रयोग करें। कुर्बानी के बाद नगर निगम के जो इंतजाम हैं उसी के अनुसार अवशेषों को डिस्पोज करें।