शहीद परिवार के घर पहुंचे डीएम, एसपी, योगी की सरकार में अपराधियों की खैर नही: देवनारायण 


- डीएम,एसपी ने शहीद के पिता व पत्नी को असाधारण पेंशन स्वीकृति दिया आदेश


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ यस के सोनी 
रायबरेली 10 जुलाई। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई शहीद महेशचन्द्र यादव के घर ग्राम वनपुरवा पहुचें जहां परिजनों से मुलाकात की। शहीद की पत्नी सुमन देवी व पिता देवनारायण यादव से मुलाकात कर शासन द्वारा असाधारण पेंशन स्वीकृत की प्रति देने हुए कहा कि आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त शीघ्र ही कोषागार के माध्यम से पेंशन दिलाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। 
       उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो तत्काल फोन व एसओ को बता दें और शासन व प्रशासन आपके साथ सदैव है। शहीद पुत्र विवेक द्वारा बताया गया कि अभी उसकी पढ़ाई चल रही है। नौकरी पढ़ाई के बाद ही ज्वाइन करूगां इस पर एसपी ने कहा कि पढ़ाई पूर्ण करने के उपरान्त ही इच्छानुसार कार्यवाही की जायेगी। 
      जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार व प्रशासन माफिया व अपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।


सरकार के कार्यो से संतुष्ट शहीद के पिता देवनारायण
    
     शहीद के पिता देवनारायण यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कार्यो से संतुष्ट हूँ। इस सरकार में अपराधियों की खैर नही यह बात साबित हो गई है। अपराधी विकास दुबे को उसके लिए उसको सजा मिल गई है। उसके साथ वही हुआ जिसका वह हकदार था। अब शहीदों की आत्मा को शान्ति मिलेगी। वहीँ भाई व बेटे ने सरकार से मांग की इस कांड में दोषी अधिकारी नेता को जांचकर सजा मिलनी चाहिए।