वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 जुलाई। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ० रोशन जैकब ने बताया खनिजों से संबंधित विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन किए गये प्राविधान के तहत द्वितीय चरण में कृषि भूमि पर बाढ़ से एकत्रित बालू ,मोरम, बजरी बोल्डर ,आदि को हटाए जाने हेतु आवेदन तथा नदी तल स्थित निजी भूमि में उपलब्ध उपखनिजो के रिक्त क्षेत्रों के परिहार हेतु भूस्वामी द्वारा खनन विभाग के पोर्टल updgm.in पर online application mine mitra पर आवेदन किए जाने का प्राविधान किया गया है। इस संबंध में किये गए प्राविधानों के तहत सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन माध्यम से क्रियान्वित किए जाने हेतु जिला अधिकारियों को अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आवेदकों द्वारा अपनाई जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की भी निर्देश दिए गए हैं।
कृषि भूमि पर बाढ़ से एकत्र उप खनिजो को हटाए जाने हेतु खनन विभाग के पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन - डॉ० रोशन जैकब