कोरोना से लड़ने में सरकार पूरी तरीके से विफल - रोहित अग्रवाल


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 जुलाई। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने सरकार  पर हमलावर होते हुए कहा की कोरोना से लड़ने में सरकार पूरी तरीके से विफल है, कोरोना के मरीज निरंतर बढ़ते जा रहे हैं और सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए रोज नए नए आदेश जारी कर रही है जिससे जनता का ध्यान भटक  सकेI उन्होंने कहा कि शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री कि  इजाजत देना अत्यंत निंदनीय हैI भाजपा संस्कृति और सभ्यता की बड़ी-बड़ी बातें करती है पर क्या भाजपा यह बताएगी कि किस संस्कृति में या किस सभ्य समाज में शराब की बिक्री को प्रोत्साहन देना बताया गया हैI ऐसा लग रहा है जैसे सरकार शराब माफियाओं के  सामने नतमस्तक हो चुकी है और जनता के प्रति असंवेदनशील हो गई हैI
एक और सरकार ने शनिवार और  रविवार को सप्ताहिक लॉकडाउन कर पहले से परेशान चल रहे व्यापारियों को धरातल में धकेलने का काम किया है वही सरकार का निर्णय की शनिवार और  रविवार को शराब की दुकानें खुलेगी यह जनता के साथ एक भद्दा मजाक हैI
 श्री अग्रवाल ने कहा शराब के भरोसे आत्मनिर्भर भारत बनाने की सोच रखने वाली सरकार आपसे जनता पूछ रही है किस गलती की सजा हमें दे रहे हैंI सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में महिलाओं और व्यापारियों में खासा आक्रोश हैI