किसान से लेखपाल ने ली 5 हजार की घूस, कैमरे में कैद हुई घटना


- खेत मापने के लिए 10 हजार की मांग के बाद किसान ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एस के सोनी 
रायबरेली 31 जुलाई। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दहिगवां ग्राम पंचायत के हल्का लेखपाल रामसमुझ द्वारा किसान घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है। किसान ने लेखपाल पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। ज्ञात हो कि क्षेत्र के दहिगांवा के रहने वाले अयोध्या प्रसाद मौर्य ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि हल्का लेखपाल रामसमुझ ने खेत की सही माप करने को लेकर के किसान को अपने घर बुलाया किसान और किसान से कहा कि कि 10000 दे दो तो तुम्हारे खेत की सही माप कर देंगे। किसान के पास 10000 रुपये नही थे, जिसके चलते किसान ने 5000 रुपये ही लेखपाल को दिए। लेकिन किसान ने चतुराई से रुपये देते समय का वीडियो बनवा लिया। पीड़ित किसान ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने कहा कि बाकी के 5000 रुपये दोगे तभी सही माप करुंगा। जब किसान ने बाकी के  5000 नही दिए तो लेखपाल ने किसान के ऊपर   दबाव बनना शुरू कर दिया। और कहने लगा कि बाकी के 5000 रुपये दे दो सही माप कर दूं। जिससे परेशान किसान ने 29 जुलाई को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा दी है। उधर दहिगवां ग्राम पंचायत के हल्का लेखपाल रामसमुझ ने बताया यह वीडियो उनका नही है फर्जी बदनाम किया जा रहा है, उन्होंने किसी से रुपये नही मांगे हैं और न ही रुपये लिए हैं।