एसटीएफः मुठभेड़ में 25000/- का कुख्यात इनामी गिरफ्तार 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ, 10 जुलाई। दिनांक 09-07-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद बागपत में एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत स्कार्पियों गाडी चालक की हत्या कर गाडी लूटने की सनसनीखेज घटना में वांछित व रू0 25000/-के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ बिटटू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 
अभियुक्त का विवरणः
 राहुल उर्फ बिटटू पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम सिसौली, थाना भौराकलाॅ, जनपद मुजफ्फरनगर।   
बरामदगीः
एक अद्द तमंचा 315 बोर
02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर
01 अद्द खोखा कारतूस 315 बोर
रू0 700/-नकद  
01 अद्द मोटरसाईकिल हंक 


गिरफ्तारी का स्थान व समय
 दिनांक 09.07.2020, स्थानः-सराय रोड नवीन मंडी के पास बिनौली रोड, थाना बडौत जनपद बागपत समयः-22.25
विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एंव पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 09.07.2020 को मुखबिर खास से ज्ञात हुआ कि राहुल निवासी भौराकलाॅ जनपद जिस पर रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित है। जो थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत स्कार्पियों गाडी चालक की हत्या कर गाडी लूटने की सनसनीखेज घटना में वांछित है एवं जिसके विरूद्व विभिन्न थानो पर हत्या, लूट जैसे जघन्य अभियोग पंजीकृत हैै। आज राहुल अमीनगर सराय रोड से होता हुआ बड़ौत अपने साथी से मिलने के लिए हंक मोटरसाइकिल से जायेगा तथा उससे मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला हैं। मुखबिर से प्राप्त इस इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में मु0आ0 रकम सिंह, मु0आ0 प्रीतम सिंह, का0 विवेक पवार, का0 विकास धामा, का0 रोमिश तोमर व का0 आकाश की एक टीम गठित कर स्थानीय थाना बड़ौत, जनपद बागपत पुलिस को साथ लेकर सराय रोड नवीन मंडी के पास बिनौली रोड पर छुपते छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। इसी दौरान प्राप्त सूचनानुसार एक मोटर साईकिल अमीन नगर सराय की तरफ से आती दिखायी दी, नजदीक आने व रोड पर लगी लाईट पड़ने पर आने वालें व्यक्ति को मुखबिर की निशादेही पर टीम द्वारा मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नही रूका और इस पर अपराधी ने जान से मारने की नीयत से एस0टी0एफ0 टीम पर सीधी फायरिंग की, जिसमें एस0टी0एफ0 मेरठ टीम के सदस्य अपराधी की गोलियों से बाल बाल बचे। इस पर टीम द्वारा संयम, शौर्य एवं वीरता का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी एवं नियंत्रित फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त राहुल उर्फ बिटटू घायल होकर गिर गया तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी, बड़ौत भिजवाया गया, जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है। 
          पूछताछ में अभियुक्त राहुल उर्फ बिटटू ने बताया कि उसने ढाई लाख रूपयें के कुख्यात ईनामी अपराधी हरीश भौरा व पुलिस मुठभेड में मारे जा चुके कुख्यात अपराधी आदेश भौरा के साथ मिलकर हत्या एंव लूट की कई घटनाओं का अन्जाम दिया हैं। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया कि उसने अपने 03 अन्य साथियों के साथ दिनंाक 22/23.04.2019 की रात्रि में कस्बा बडौत से स्कार्पियों गाडी लूटी थी तथा उसके ड्राईवर की हत्या कर उसके शव को थाना काॅधला क्षेत्र में फंैककर फरार हो गये थे। वह इससे पूर्व भी हत्या एंव लूट की अनेक घटनाओं को अन्जाम दे चुका है तथा जेल जा चुका है।  
    गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना बड़ौत, जनपद बागपत पर मु0अ0सं0 483/2020 धारा 307 भादवि एवं मु0अ0सं0 484/2020 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बडौत जनपद बागपत द्वारा की जा रही है।


अभियुक्त राहुल उर्फ बिटटू का अपराधिक इतिहासः
क0स0 मु0अ0स0 धारा                थाना जनपद
1 81/08 323/324/504/506 भादवि भौराकलाॅ मु0नगर
2 297/08 302/120बी भादवि भौराकलाॅ मु0नगर
3 301/08 3/25 आम्र्स एक्ट भौराकलाॅ मु0नगर
4 05/09 2/3 गैगस्टर एक्ट भौराकलाॅ मु0नगर
5 12/10 302/394/120बी भादवि भौराकलाॅ मु0नगर
6 107/10 2/3 गैगस्टर एक्ट भौराकलाॅ मु0नगर
7 14/12 110 जी द0प्र0सं0 भौराकलाॅ मु0नगर
8 382/19 394/302 भादवि बडौत बागपत
9 483/20 307 भादवि बडौत  बागपत
10 484/20 3/25/27 आम्र्स एक्ट बडौत  बागपत