दलित युवती के साथ छेड़छाड़, चचेरी बहन की अबरू बचाने आए भाई को शोहेदो ने पीटा

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एसके सोनी
रायबरेली 27 जुलाई। ऊंचाहार कोतवाली के गांव पूरे कुशल मजरे गोकना निवासिनी दलित युवती अपने ससुराल से मयका अपने चचेरे भाई के बाइक से आ रही थी। जिस दौरान युवती के साथ जबरन दो शोहेदो के द्वारा बदसलूकी करते हुए अस्लील हरकत करने लगे। जिसका विरोध युवती के भाई ने जब किया तो उसको गांव कुशलकापुरवा के निकट पानी टंकी मे लगे भरी बाजार मे रविवार की सांयकाल पिटाई किया है।जिस दौरान दलित युवती को भी जातिसूचक गालीगलौज करते हुए कहा कि पुलिस से शिकायत किया तो जान से मार दूंगा। जिसकी लीखित शिकायत युवती के चचेरे भाई ने कोतवाली मे दिया है।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित घायल युवक की तहरीर पर गांव काशीपुर निवासी ननकू पुत्र रामलखन, गांव भानतालाब निवासी जितेन्द्र पुत्र रामनरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिनके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


इनसेट


दलित महिला ने प्रधान पर लगाया बदसलूकी का आरोप


ऊंचाहार। कोतवाली के गांव बेहरामऊ निवासिनी लालती पत्नी लालजी सरोज ने ग्राम प्रधान पर शराब के नशे मे भूमि विवाद मे जातिसूचक गाली गलौज करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिसकी लीखित शिकायत पीड़िता ने कोतवाली व पुलिस अधीक्षक को दिया है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि जांचोपरांत अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।