चेतन सोनी ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा कराई 


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 3 जुलाई। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपना कर्तव्यपालन करते हुए शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के आत्मा की शांति व उनके परिवार को इस दुख से सामना करने की सहनशक्ति प्रदान हो इसके लिए समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने आज भैसासुर घाट पर माँ गंगा की गोद मे 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी इसके साथ ही शहीदों के नाम दिप दान भी किया गया।



       मुख्य वक्ता के तौर पर स.यू.स नेता चेतन सोनी ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की जल्द से जल्द प्रदेश सरकार इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करे व तत्काल इनके परिवार के सहायता हेतु एक एक करोड़ रुपये का राहत राशि प्रदान किया जाय* जिससे उनका परिवार को आर्थिक संकट न हो ।इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से सम्बंधित सभी सावधानियों को बरतते हुए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिकेश यादव,चेतन सोनी,पार्षद बबलू शाह,जितेंद्र पांडेय,राजकुमार सिंह राज,शिबू भाई,शुभम यादव,राहुल यादव इत्यादि लोग शामिल थे।