वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एसके सोनी
रायबरेली 27 जुलाई। कोतवाली के गांव बहेरवा निवासी रामबाबू पुत्र रामऔतार ने पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर अधिशाषी अभियंता ऊंचाहार उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग के एसडीओ को आरोपित तहरीर दिया है। जिसमे भेजे गए शिकायती पत्र मे पीडित ने लिखा है कि कोविड-19 के दौरान मै एनटीपीसी के आवासीय परिसर मे था।जिस दौरान मेरे घर पहुंचकर फर्जी ढंग से विद्युत चोरी का आरोप एसडीओ के द्वारा इस बात पर लगाया गया कि पीड़िता की भाभी सीमा ने कमर्शियल कनेक्शन के लिए एसडीओ के द्वारा डेड़ लाख रूपए लेने के बावजूद कार्य न करने व उसका कोई रसीद न देने पर महिला ने उच्चाधिकारियो के यहां शिकायत कर दिया था। जिस बात से खुन्नस खाने के बाद पीड़ित ने मुकदमा एसडीओ के द्वारा फर्जी लिखने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार जब विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद अधिशाषी अभियंता से बातचीत किया गया तो उन्होने 5 लाख रूपए की रिस्वत की मांग किए जाने का आरोप लगाया है। जिसमे पीड़ित ने अधिशाषी अभियंता ऊंचाहार, एसडीओ ऊंचाहार के खिलाफ लीखित शिकायत करके कार्यवाही की मांग किया है। उधर अधिशाषी अभियंता ऊंचाहार, एसडीओ ऊंचाहार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। उधर कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि जांच करने के बाद विधिक कार्यवाही किया जाएगा।
भाभी ने एसडीओ तो देवर ने अधिशाषी अभियंता पर लगाया रिस्वत लेने का आरोप