वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 जून। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र तथा कुशीनगर में आकाशीय बिजली/आंधी-तूफान से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आज आकाशीय बिजली/आंधी-तूफान से जनपद सोनभद्र में 01 तथा जनपद कुशीनगर में 02 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है।
योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली/आंधी-तूफान से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया