उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने नवगठित कमेटी घोषित की


उपाध्यक्ष तनुज पुनिया, उपाध्यक्ष तरुण रावत (छाया चित्र : कुंवर जी) 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष, महामंत्री, संचिव एवं प्रवक्ताओं की नवगठित कमेटी की घोषित की गयी है। 
        उ0प्र0 कांग्रेस अनु0जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने बताया कि घोषित की गयी नवगठित कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर तनुज पुनिया, राम सजीवन निर्मल, योगी जाटव एवं तरून रावत को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी प्रकार महामंत्री के पद पर सन्तराम नीलांचल, सुरेन्द्र गौतम, पंकज मोहन सोनकर, संतोष कटाई, गोविन्द अहिरवार, आर0के0 गौतम, कैलाश बाल्मीकि, संजय कटारिया, कामेश रतन, राजेश कुमार राकेश, चन्द्रभान सुमन, मनोज कुमार गौतम तथा सचिव के पद पर पंकज सोनकर, रवीन्द्र सिंह, अरूण जाटव, अजय रावत, मुरली मनोहर, अमित कनौजिया, संजय कुमार अहिरवार, सीमा भारती, दिलीप रावत, योगेश कुमार, पन्ना लाल श्रीवास, संदीप सिंह एवं श्रीमती पवन देवी कोरी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
       अनु0जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने बताया कि मीडिया इंचार्ज/प्रवक्ता के पद पर श्रीमती सिद्धिश्री एवं सुशील बाल्मीकि, सोशल मीडिया इंचार्ज के पद पर संदीप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी, अनु० जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नितिन राउत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आभार व्यक्त किया है तथा भरोसा दिलाया है कि वह प्रदेश में अनु0जाति विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे।
       अनु0जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने बताया कि मीडिया इंचार्ज/प्रवक्ता के पद पर श्रीमती सिद्धिश्री एवं श्री सुशील बाल्मीकि, सोशल मीडिया इंचार्ज के पद पर श्री संदीप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री नितिन राउत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी का आभार व्यक्त किया है तथा भरोसा दिलाया है कि वह प्रदेश में अनु0जाति विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे।