वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 जून। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात/ दक्षिणी लखनऊ सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि
कमिश्नरेट लखनऊ के थाना पारा व थाना काकोरी पर लंबित मुकदमा की विवेचना ओं की प्रगति की समीक्षा की गई l पुराने लंबित प्रकरणों की विवेचना 15 दिवस में निस्तारित किए जाने हेतु सभी विवेचना अधिकारियों को निर्देशित किया गया l महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की विवेचना ओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l
इसके साथ ही साथ हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की निगरानी व उन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने व अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l थानों पर किसी भी माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण प्राप्ति की तिथि से 1 सप्ताह में प्रत्येक दशा में करके उसमें अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया l इसके साथ ही साथ थानों पर चलाई जा रही पॉली गन मोटरसाइकिल दस्ता मैं लगे कर्मचारी वह विभिन्न बैरियर पर चेकिंग के लिए लगे कर्मचारी संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से चेकिंग करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण अंकुश रखे जाने हेतु सभी निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया l